👇👇
👇👇
गांधी जयंती 2018 की यादें ...
ये वहीं यादें हैं जो हमेशा याद आएगा ...
************
वैष्णवजन तो तेने कहिए
गाकर पीड़ा भोगी
ईश्वर -अल्ला तेरे नाम
भजकर हुआ वियोगी
कुछ कहते हैं इन्हें "भारत की आत्मा"
कुछ कहते हैं संत
बापू से बन गया महात्मा
साबरमती का संत .
*************
🙏Mentors 🙏 |
👉Backbone of TCE🔥 |
पीछे मुड़े बिना ही जिसने जीना सिखाया था....
उस महान आत्मा का 150 वां जन्मदिन तक्षशिला परिवार ने 2 अक्टूबर 2018 दिन मंगलवार को बहुत धूमधाम से मनाया था ...
डायरेक्टर सर (इक़बाल हसन ) और प्रिंसिपल मैम (डॉ सविता सिन्हा) ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया था ... सभी ने अपना-अपना हाथ बटाया था... सब फैकल्टी ने भी मिलकर सबका साथ निभाया था...
उसके बाद दोनों ने मिलकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाने का जिम्मेदारी उठाया था...
कार्यक्रम का शुरुआत प्रीति एंड ग्रुप ने रघुपति राघव गाने से कराया ...
वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने तालियों 👏👏👏की गड़गड़ाहट के साथ अपना स्नेह और प्यार दिखाया...
बापू ने लड़ी धरती पर अजब लड़ाई दागी ना तोप ना कोई बंदूक चलाई दुश्मन के किले पर भी ना की चढ़ाई सिर्फ सत्य और अहिंसा से आजादी दिलाई ...
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए ...
Sumit ने भी गांधीजी के बारे में अपने इंग्लिश स्पीच से सभी को परिचय कराया...
अहिंसा का था वह पुजारी
सत्य की राह दिखाने वाला
ईमान का पाठ जिसने हमें पढ़ाया
वह था बापू लाठी वाला ...
Ruchi ने भी सभी के सामने अपनी प्रतिभा को सोलो सॉन्ग के माध्यम से दिखाया ... तालियों की गूंज ने रुचि का और हौसला बढ़ाया ...
कर्म ऐसा करो कि उस कर्म से जमाना बदल दो...
अपने पसीने की कीमत समझो और मेहनत का पैमाना बदल दो...
Aarti ने भी बापू के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं को हिंदी स्पीच के संबोधन में बताया ...
सत्य -अहिंसा की सूरत वह, चरखा खादी वाला
आजादी के रंग में जिसने, जग को ही रंग डाला
वह था बापू साबरमती वाला ...
बापू के साबरमती के सफर को भी शिवेंद्र एंड ग्रुप ने सॉन्ग के माध्यम से अवगत और सभी को यादें दिलाया ...
Soumya ने भी गांधीजी के जीवनी को संक्षेप में तथा उनके द्वारा किया गया प्रयासों को अपने इंग्लिश स्पीच के माध्यम से सुनाया ...
कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाने का काम तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रशिक्षण विद्यार्थियों की गांधियन टोली ने एक अद्भुत कला का प्रदर्शन करते हुए किया ...👆👆
Gandhian Group 🥰 |
यह एक अद्भुत कला रोमांचक, शानदार और जज्बा से भरपूर देखने को मिला ...
एक तरफ अंग्रेज बनने का काम संजीत ने किया तो दूसरी तरफ गांधी बनने का मौका विश्वजीत को मिला ...
इसका वर्णन शब्दों से बयां नहीं किया जा सकता था सिर्फ और सिर्फ दर्शकों की तालियों 👏👏👏 की आवाज ही गवाह था ...
सत्य -अहिंसा का रखवाला ,देश प्रेम की आंधी था...
तन लंगोटी हाथ में लाठी, संत महान वह गांधी था ...
अब बारी आती है तक्षशिला कॉलेज की प्राचार्या महोदया का ... वे मंच पर आती हैं और सभी को धन्यवाद देते हुए तथा अपने विचारों को सभी के सामने प्रस्तुत करते हुए वाणी को विराम देती हैं ।
कार्यक्रम कैसा रहा तथा सभी के योगदान को सराहना और धन्यवाद देने का काम श्रुति ने किया ..👇👇.
श्रुति ने अपने वोट ऑफ थैंक्स में प्रोग्राम के होस्टिंग के लिए राहुल और शिवांगी का शुक्रिया अदा किया .
धन्यवाद
🙏🙏
About Gandhi ji :- महात्मा गांधी जी हम सबो को अलग अलग माध्यम से समस्त प्राणियों में सकारात्मक ऊर्जा का का आविर्भाव करते हुए जीवन पथ पर अग्रसर होने का प्रमाण दिया ,इसका जीता-जागता उदाहरण बिहार राज्य के पाटलिपुत्र(अजीमाबाद) में अवस्थित जहाँ प्लावित हो रही शिक्षा की कल्प वृक्ष जिसका नाम है तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन ..
"गुरुर ब्रह्मा गुरुर विष्णु गुरुर देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः"
समस्त शिक्षक समाज इस विद्या के मंदिर में आने वाले समस्त छात्र छात्राओं को कुएं के पत्थर की तरह तराशते है।
इस नाटक की प्रस्तुति देखते ही ऐसा प्रतीत होता है जैसे 1930 की यादें ताजी हो जाए समाज में हो रही बुराई को मद्देनजर रखते हुए गांधी की वो यादें बार-बार दोहराना हमारे लिए पर एक सौभाग्य की बात हुई ।
सुमित भैया जी कहने को तो यह सभी के चहेते हैं लेकिन उससे भी अधिक इनकी आत्मीयता , लोकप्रियता ,आदर्शवादीता ,कि सभी कायल है इनकी उपस्थिति ना हो संभव ही नहीं कॉलेज में शिक्षा या सांस्कृतिक कार्यक्रमों किसी प्रकार की भी हो उसमें यह चार चांद लगा देते हैं।
Skit performance by Gandhian Group |
हमारे कॉलेज कि छोटे से गांधी परिवार सत्य ,अहिंसा और स्वावलंबन पर चलने वाले युवा ,युवतियों तथा समस्त शिक्षा विध की उपस्थिति इस पूरे बिहार के लिए ही नहीं अपितु भारतीय जनमानस के लिए भी एक उदाहरण स्वरूप है इसी एकजुटता के साथ हम अपने अखंड राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।
इन महान आत्मा का नाम बताने की तो आवश्यकता ही नहीं यह तो अपने कर्मों से ही जाने जाते हैं जैसा कि महात्मा गांधी ने कहा था इनके कार्य करने की शैली कुशलता और धैर्य शीलता का जीता जागता प्रमाण तो इन्ही से जाना जाता है।😱😂
यह रहे हमारे कॉलेज👆 की भव्य अट्टालिका जिसमें हम सभी शिक्षा का जलपान ग्रहण करते हैं और भविष्य को सनमार्ग बनाते हैं।
बापू महोत्सव की समाप्ति के दौरान वोट ऑफ थैंक्स के लिए उपस्थित तक्षशिला कॉलेज ऑफ एजुकेशन की आज्ञाकारी बालिका जो सभी गणमान्य अतिथियों का आभार अभिनंदन अपनी चंचल और ओजस्वी वाणी से सभी पर अपनी छटा बिखेरते हुए सभा की समाप्ति की जिनका नाम सुने बिना आप रह नहीं पाएंगे अर्थात श्रुति...
******************
Bhai adbhut kritya h apne jo kiya h wo amulya jise kavi nhi bhilaya ja skta h dear
ReplyDeleteAise baat nahi hai sir.. I just tried to share those memories through this blog
DeleteWell Done Guys.....all of u have done a fabulous job......You 3 are like "TRIMURTI" whomever always active for any stage at any cost....... Awesome Job friends....God bless u "TRIMURTI"....👏👏👏👏👏👏👏👌👌👌👌👌👌👌👌👌☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️☺️
ReplyDeleteAlmost everything is done by Anand and Rahul.. I've only arranged their contents in my way.. All credit goes to ANand and Rahul
DeleteDhadhakti hui Jwala h aap teeno ke andar...2
ReplyDeleteBadhte raho aise hi aap sab hmesa,
Chahe samne ho saat samundar,
Mushkile chahe jitni bhi aaye,
Dte rahna hmesa talwar ki dhaal bankar,
Duaa h meri rabb se jahan bhi ye "TRIMURTI" jaayen...
Barse wahan khushiyon ki barsaat bankar........
Thank you for this nice poem.. This really means a lot for us.
DeleteWow❣️
ReplyDeletePranam sir ji
DeletePost a Comment